Posts

Showing posts with the label perfect

Should parents interfere with their children's life?

Image
  बस ..यूं ..ही.. छोड़ दीजिए एक दो बार समझाने से कोई नही समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना *छोड़ दीजिए*  बच्चे बड़े होने पर वो खुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना *छोड़ दीजिए*   गिने चुने लोगो से अपने विचार मिलते है,  एक दो से नही जुड़े तो उन्हें *छोड़ दीजिए*  एक उम्र के बाद कोई आपको ना पूछे या कोई पीठ पीछे आपके बारे में गलत कह रहा है तो दिल पे लेना, *छोड़ दीजिए*  अपने हाथ कुछ नही, ये अनुभव आने पर भविष्य की चिंता करना, *छोड़ दीजिए*  इच्छा और क्षमता में बहोत फर्क पड़ रहा है तो खुद से अपेक्षा करना, *छोड़ दीजिए*   हर किसीका जीवन अलग, कद, रंग सब अलग है इसलिए तुलना करना, *छोड़ दीजिए*   बस.. यूं.. ही.. उम्र में जीवन का आनंद लीजिए, रोज जमा खर्च की चिंता करना *छोड़ दीजिए*  अच्छा लगे तो ठीक ना लगे तो हल्के में लेकर.. छोड़ दीजिए.. बस... यूं.. ही...  View more blogs here:  Bus Yoon Hee